बहुत से लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि कैसे वह अपने निवेश को विभाजित कर सकते हैं और लॉस से बच सकते हैं |

जो भी लोग स्टॉक मार्केट में आते हैं वह सिर्फ स्टॉक इन्वेस्टिंग के उद्देस्य से आते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं |

वह स्टॉक में तो इन्वेस्ट करना चाहते हैं पर वह यह नहीं जान पाते कि किस स्टॉक में कैसे और कितना पैसा निवेश करना चाहिए |

जैसा कि आप जानते हैं मार्केट में largecap, midcap और smallcap स्टॉक होते हैं, पर बहुत से लोगों को इन तीनो में कितना पैसा लगाना है वह पता नहीं होता |

अपने रिस्क को देखते हुए आप अपने कैपिटल का 50-60% हिस्सा largecap में, 30-40% हिस्सा मिडकैप में और 10% के लगभग smallcap में लगा सकते हैं   |

अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश कर रहे हैं तो आप इसे हल्का सा बदल भी सकते हैं, जिससे आपको ज़्यादा अच्छा रिटर्न मिल सकता है |

आप इसे थोड़ा बदल कर 50% largecap में लगाए, 20% निफ़्टी bees (ETF) बैंक bees में, 20% मिडकैप में और 10% स्मॉलकैप में लगा सकते हैं |

और जैसा कि आप जानते हैं भारत का भविष्य बहुत ही उज्जवल है तो आपको निफ़्टी bees में अपना हल्का सा एक्सपोज़र ज़रूर रखिये |

आने वाले समय में निफ़्टी bess या ETF बहुत ही अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं, आपके पैसों को कई गुना कर सकते हैं यह etfs |