आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि आप कैसे और कहाँ से free में शेयर मार्केट को सीख सकते हैं
आपको सबसे पहले मार्केट के बिहेवियर को पढ़ना आना चाहिए मार्केट किस समय कैसी अवस्था और किन कारणों से इसमे हलचल होता है |
अगर आप फ्री में शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो इसमे किताबें आपकी बहुत मदद कर सकती हैं
इसके अलावा आपको बहुत सारी websites भी मिल जाएंगी जिनकी मदद लेकर आप शेयर मार्केट के बारे में जान सकते हैं |
अगर आपकी पढ़ने में इतनी रुचि नहीं है तो आप ऑडियोबुक को भी सुनकर स्टॉक मार्केट के नियम और निवेश के बारे में सीख सकते हैं |
यूट्यूब एक और बहुत अच्छा जरिया है जिसकी मदद से भी आप शेयर मार्केट को सीख सकते हैं
यूट्यूब चैनल पर बताई हुई जानकारी को आपको आंख मूंदकर फॉलो नहीं करना है, उसे खुद से प्रैक्टिस में लाना है और सवाल खड़े करने हैं
शुरुआत में ही आप किसी कोर्स को न खरीदे | पहले आप फ्री में ही खुद से जितना सीख सकते हैं उतना सीखने का प्रयास करें
एक अच्छा स्टॉक कैसे चुना जाता है किसी स्टॉक का fundamental analysis कैसे करते हैं यह सब आप फ्री में ही सीख सकते हैं
इसके ऊपर मैंने पूरा लेख लिखा हुआ है और इसे विस्तार से बताया हुआ है, जिसे आप नीचे क्लिक कर के पढ़ सकते हैं |
Learn more