आज के इस वेब स्टोरी में हम निफ़्टी bees शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने का प्रयास करेंगे |
निफ्टी Bees एक तरह का ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है), जोकि निफ्टी को फॉलो करता है और निफ़्टी के ऊपर निचे होने से यह भी ऊपर निचे होता है |
हर किसी दिन निफ्टी गिरता है तो निफ्टी Bees भी गिरेगा और अगर निफ्टी ऊपर भागता है तो निफ्टी बीस भी ऊपर भागकर रहेगा।
Nifty Bees Share price target 2025 के बारे में जानने से पहले हमें निफ़्टी bees के पुराने रिटर्न देखे लेने चाहिए |
अगर बात करे इसका पिछले 10 साल के रिटर्न कि तो इसने पिछले 10 साल में 13.94% का annualized रिटर्न (साल दर साल से कितना ग्रोव हुआ है) दिया है |
वहीं पर अगर हम absolute रिटर्न (जबसे आपने पैसे लगाए तबसे लेकर अभी तक इसने कितना रिटर्न दिया) कि बात करें तो 269.15% है |
SIP वालों को इसने पिछले 10 साल में 105% का absolute रिटर्न दिया है और 13.83% का annualised रिटर्न दिया हुआ है।
आने वाले 2 सालों कि बात कि जाए तो निफ़्टी bees 250 से 260 के आकड़े को छू सकता है |
अभी से 8 साल बाद कि बात कि जाए तो इसमें आपको 120% से 150% का रिटर्न आसानी से देखने को मिल सकता है |
Learn more