Metaverse ( मेटावर्स ) हमारी पृथ्वी की तरह एक virtual दुनिया होगी | जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ चिल करते हैं, गेम खेल सकते हैं |
यह एक ऐसी दुनिया होगी जहाँ पर आपके जैसा दिखने वाला एक वर्चुअल character होगा जिसकी मदद से आप वहां का अनुभव ले सकेंगे
इस दुनिया में आप अपनी कल्पना को हकीकत बना सकते हैं | उसे एक नया रूप दे सकते हैं | इसे VR और AR की मदद से बनाया जायेगा |
अगर आपको जानना है की metaverse कैसा होगा तो आप कुछ movies देख सकते हैं जैसे की Gamers, Summer War और Free Guy |
अभी अगर देखा जाए तो तीन Projects हैं जो Blockchain का इस्तेमाल कर के metaverse पर काम कर रहे हैं - Decentraland, Axie Infinity, Sandbox.
आप इन सभी metaverse में NFTs, Land, Real Estates खरीद सकते हो और उसे बेच कर असली पैसा भी कमा सकते हो |
आप जिस भी metaverse में land और NFT खरीदना है, उससे पहले आपको उस metaverse का token या coin खरीदना पड़ेगा |
Learn more