जैसा की आप जानते हैं ITC FMCG सेक्टर का सबसे प्रबल दावेदार है और अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए एक कंपनी को खरीदने जा रही है |
हाल की फाइलिंग में कंपनी से ये उजागर किया है कि वह स्प्राउट्सलाइफ फूड्स के योग बार को खरीदेगी |
स्प्राउटलाइफ एक D2C (Direct to consumer) स्टार्टअप कंपनी है जो कि न्यूट्रिशनल हेल्थ सेगमेंट में काम करती है |
ITC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि कंपनी स्प्राउट्सलाइफ को किस्तों में खरीदेगी जिसमे लगभग 3 से 4 लगेगा |
कंपनी का यह कहना है कि यह स्प्राउट्स लाइफ फूड्स में मार्च 2025 तक 47.5% की हिस्सेदारी खरीदेगी |
स्प्राउट्स लाइफ को खरीदने के बाद ITC न्यूट्रिशनल हेल्थ सेगमेंट में अपना पकड़ मजबूत कर लेगी जोकि भविष्या का बड़ा मार्केट है |
stocks
ITC शुरुआत में 39.4% हिस्सेदारी खरीदेगी जो लगभग 175 करोड़ होता है और बाद में मार्च 2025 तक 47.5% की हिस्सेदारी खरीदेगी |
जैसा की आप जानते हैं आजकल के युवा हेल्थ को बहुत महत्वा देते हैं और अपने सेहत के लिए अच्छे से अच्छी चीज़ें खाना चाहते हैं |
इसलिए आने वाले time में न्यूट्रिशनल हेल्थ सेगमेंट एक बहुत ही बड़ा मार्केट शेयर होगा जिसके लिए कंपनी बहुत हाथ पैर मार रही है |
learn more