जबसे फेसबुक ने अपना नाम मेटा रखा है तबसे इसके काफी चर्चे हैं | आईये हम जानते हैं की कैसे आप इन 5 तरीकों का इस्तेमाल कर के मेटावर्स में पैसे कमा सकते हैं
पहली चीज़ आप NFT टोकन खरीद सकते हैं जैसे की Mana, gala, sand टोकन या फिर किसी मेटावर्सprojects में निवेश कर सकते हैं |
दूसरा - आप NFT खरीद सकते हैं जो उस मेटावर्स projects से सम्बंधित है | जैसे की आप कोई virtual land या फिर avatar के तलवार सब खरीद कर उसे opensea प्लेटफार्म पर बेच कर सकते हैं |
तीसरा आप उस मेटावर्स का stocks या ETF खरीद सकते हैं (ex. Facebook stock), उसे hold कर सकते हैं और बाद में जब बढ़ जाए तो बेच कर पैसे बना सकते हैं |
आगे आने वाले मेटावर्स projects को पहले ही ढूढ़ लीजिये जब वह starting phase में है और उसके ICO (Initial Coin Offering) में निवेश कर के आप पैसे बना सकते हैं |
आप अपना खुद का एक मेटावर्स कंपनी भी बना सकते हैं अगर आपको इस क्षेत्र में ज्ञान है | उसके बाद आप अपने मेटावर्स का NFT बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं |
ये कुछ 5 तरीके थे जिससे आप इसमें पैसे बना सकते हैं जिसमे से पहला वाला सबसे आसान है और आखिरी वाला मुश्किल अगर आपको तकनिकी ज्ञान नहीं है |