आने वाले 2 से 3 महीने में ये कुछ 5 टोकन हैं जिसपे आप नज़र रख सकते हैं | अभी के समय में टोकन investment काफी चर्चे में है | volatility ज़्यादा होने के कारण ये एक risky investment हो सकता है
Decentraland (MANA)
यह भविष्य का टोकन है | यह एक वर्चुअल रियलिटी (gaming मेटावर्स) का टोकन है जो एथेरेयम नेटवर्क पर आधारित है |
इस टोकन से आप decentraland में land, अपने avatar के लिए कपड़े खरीद सकते हैं और उसे बाद में बेच भी सकते हैं |
WorldCoin (WDC)
यह टोकन अपने प्लेटफार्म पर RETINA को SCAN कर के, user को एक पहचान देता है | बैंकिंग और payments जैसे real world काम किये जा सकते हैं, जो बाँकी कोई और टोकन प्रदान नहीं करता है |
Sandbox (SAND)
sandbox उपयोगकर्ताओं को गेम में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें जैसे की तलवार, कपड़े इत्यादि जिसे NFT कहते हैं बनाने की अनुमति देता है | डिजिटल real estate का प्रमाण देता है |
Algorand (ALGO)
यह एक open source ब्लॉकचैन नेटवर्क है | यह एक payments focused नेटवर्क है | इसके इस्तेमाल से ज़्यादा से ज़्यादा और जल्दी से जल्दी transaction हो सकते हैं |
Connect Finance (CNT)
यह एक ऐसा प्लेटफार्म बना रही है जो क्रिप्टोकोर्रेंसी मार्केट को और बांकी मार्केट जैसे की Forex, real estate और commodity को एक साथ ला सके |