Zerodha के CEO और co-founder नितिन कामथ ने हाल ही में ये कहा है कि स्कूलों में बच्चों को फाइनेंस की basic education देनी चाहिए |

उन्होंने कहा कि फाइनेंस का सफर ज़िन्दगी में स्कूल से चालू कर देना चाहिए क्यूंकि ये आपके साथ ज़िन्दगी भर रहता है और काम देता है |

उनका मानना ​​है कि जैसे वे छात्रों को अलग - अलग विषय पढ़ाते हैं, उन्हें  बच्चों को पैसों की बेसिक्स बातें भी सिखानी चाहिए |

चूँकि यह बात एक MP ने संसद में कही थी और इसी बात को zerodha के CEO ने शेयर करते हुए साझा की है और इसका समर्थन किया है |

नितिन ने कहा कि मुझे अभी भी फार्मूला सब याद है पर अगर यही फाइनेंस की शिक्षा दी जाती तो यह बहुत फायदेमंद होता |

अगर हमे स्कूल में फाइनेंस की बातें जैसे निवेश क्यों करना चाहिए, महंगाई, बीमा, रिटायरमेंट प्लानिंग की बातें सिखाई जाती तो ये पाठ जीवन भर काम आता

वैसे तो इग्यारवी में जो कॉमर्स लेता है, वह थोड़ा बहुत इन सब के बारे में जान ही लेता है |

नितिन कहते हैं कि अगर आप युवा हैं और शेयर बाजार, म्युचुअल फंड आदि के बारे में नहीं जानते हैं, तो आप बैंक डिपॉजिट के साथ शुरुआत कर सकते हैं |