हाल ही में देश की सबसे बड़ी IT कंपनी में से एक Wipro ने 450 के करीब कर्मचारियों को निकाल दिया है |

निकाले गए पूरे 450 कर्मचारी फ्रेशर्स थे और इन्हे इनके ख़राब इंटरनल प्रदर्शन के कारण  निकालना पड़ा है |

wipro ने मीडिया रिपोर्ट में ये बताया कि "उन्हें 450 कर्मचारी को निकालना पड़ा क्यूंकि उन्होंने ट्रेनिंग के बाद भी बार-बार टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया।"

Wipro फ्रेशर्स की ट्रेनिंग में लगभग 75000 रूपए खर्च करती है और उसके वावजूद भी कर्मचारी ख़राब प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें निकाल दिया जाता है |

कंपनी ने सभी फ्रेशर्स के ट्रेनिंग में होने वाले खर्चे को माफ़ कर दिया है जोकि कर्मचारी को टेस्ट फ़ैल करने पर चुकाने रहते हैं |

कंपनी ने यह भी कहा है कि जो भी नए कर्मचारी हमसे जुड़ते हैं हम ये उम्मीद करते हैं की वो अपने काम में महारत हासिल करें |

देखा जाए तो पूरे विश्वा की बड़ी - बड़ी कंपनी ने अपने बहुत सारे कर्मचारी को निकाला है और लगता है ये सिलसिला अब भारत में भी चालू हो गया है |