हाँ आपने सही पढ़ा है, US के कारण हमारी अर्थव्यवस्था पर खासा असर पड़ सकता है और भारत का ग्रोथ भी कुछ समय के लिए थम सकता है |

वैसे तो कुछ महीने से  लगातार यह खबरें सुनने को मिल रही है कि US में depression आ सकता है |

पर क्या US में आने वाला depression और स्लो बिजनस का असर भारत को भी ले डूबेगा, चलिए यह भी देख लेते हैं |

US के पास अच्छा खासा लोन है जिसे उसे जून के महीने में चुकाना है और आए दिन उनके बैंक लगातार फैल होते जा रहे हैं |

दूसरी तरफ देखें तो Fed लगातार इंटेरेस्ट रेट बढ़ाते जा रहा है पर फिर भी US में महँगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है |

और जैसा कि आप जानते हैं अगर ऐसे ही लगातार इंटेरेस्ट रेट बढ़ते रहे तो बिजनस लोन नहीं ले पाएगी और economy बढ़ नहीं पाएगी |

अगर हम भारत के बिजनस को देखें तो कुछ हद तक अभी भी भारत कि  टेक कॉम्पनियाँ US और अन्य मार्केट पर निर्भर रहती है |

और ऐसे हाई इन्टरेस्ट रेट वाले माहौल में अगर US में डिप्रेशन आता है तो इसका इफेक्ट भारत के स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिल सकता है |

न सिर्फ टेक कॉम्पनईयां अन्य बिजनस भी US और अन्य डिवेलप्ट देशों पर आश्रित हैं तो ऐसे में भारत कि एकोनोमी पर खतरा आ सकता है |