₹ 50 से कम वाले क्रिप्टो टोकन जो भविष्य में अच्छा perform कर सकते हैं |
GALA TOKEN
Gala एथेरेयम पर आधारित एक क्रिप्टोकररेन्सी है | यह एक गेमिंग community है जो अलग - अलग गेम बनती है | इनका मकशद है गेमिंग इंडस्ट्री में क्रांति ला सके |
Chiliz (CHZ)
चिलीज़ ने socios.com का निर्माण किया | यह एक फैन engagement प्लेटफार्म है जो चिलीज़ ब्लॉकचैन infrastructure पर बना है, जिसपे चिलीज़ इनकी प्लेटफार्म पर उपयोग होने वाली करेंसी है |
Harmony
यह proof-of-work और proof-of-stake वाले चेन्स को आपस में जोड़ने(interoperability) में मदद करता है | जिससे ethereum एप्लीकेशन के स्केलिंग में मदद होता है |
यह सभी के सभी स्टोरीज़ आपको इन coin / token के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए थी | यह किसी भी तरह का निवेश करने की जानकारी नहीं देती | किसी में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें |