पिछले 17 दिनों में निफ़्टी 5.5% और मात्र सिर्फ पिछले तीन दिनों में लगभग 3.5% गिर चूका है |
आप भी हैरान हो रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ है जिन कारणों से इतना गिर रहा है और ये भी सवाल आ रहा होगा कि और कितना गिरेगा ?
खैर अगर कारणों की बात की जाए तो ऐसा कहा जा रहा है कि RBI के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से ऐसा हुआ है |
दूसरी तरफ ये भी खबर है चीन में कोरोना बढ़ने से फिर से कोरोना के मामले भारत में भी बढ़ सकते हैं, जिसके कारण मार्केट गिर रहा है |
चूँकि निफ़्टी ने 18000 का महत्वपूर्ण सपोर्ट तोड़ दिया है तो, ये सवाल उठता है कि निफ़्टी और कितना गिर सकता है |
निफ़्टी ने अपने daily टाइम फ्रेम में RSI 30 को तोड़ दिया है जिससे ये साबित होता है कि गिरने का momentum बहुत मजबूत है |
वैसे अगर देखा जाए तो निफ़्टी अपना पहला सपोर्ट 200 मूविंग एवरेज के पास ले सकता है, और अगर उसे तोड़ता है तो 17000-16800 जा सकता है |
Learn more