वैसे देखा जाए तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्यूंकि पूरे विश्व में SVB और क्रेडिट Suisse बैंक के कारण एक नकारात्मक स्थिति बानी हुई है |
पहला तो यही कारण है और मार्केट ने इसे बहुत ही नकारात्मक तरीके से लिया है और लगातार गिरते जा रहा है |
दूसरी तरफ अगर निफ़्टी का चार्ट देखेंगे तो डेली टाइम फ्रेम में यह लगतार lower हाई और lower लो पैटर्न बना रहा है |
अब सवाल उठता है कि यह और कितना गिर सकता है और कब तक, आप को अभी भी ट्रेंड बदलने का इंतज़ार करना चाहिए |
22 से 23 मार्च तक मार्केट के इसी तरह रहने की संभावना है, और इसके बाद आगर कोई बुलिश सिगनल मिलता है तो थोड़ा रैली आ सकती है |
ऐसा इसलिए भी कह सकते हैं क्यूंकि बड़े - बड़े बैंक और सेंट्रल बैंक, इन् सब बैंक को बचाने के लिए और पैसा डाल रही है |
पिछले 6 दिन में निफ़्टी 5.5% तक गिरा है, और 16 तारिक को निफ़्टी ने 16850 का लो बनाया है और अगर इसने यह लेवल तोड़ा तो और निचे गिर सकता है
अगर रैली आया तो बहुत ही तेज़ आएगा और 17600 का जो गैप बना है उसे भरने के लिए वहा तक जा सकता है |
Learn more