रातों रात अब mutual fund से crorepati तो नहीं बन सकते पर लॉन्ग टर्म  में बन सकते हैं चलिए जानते हैं वो 5 चीज़ें जो आपको देखनी चाहिए निवेश करने से पहले |

जिस भी fund में आप निवेश कर रहे, वो fund पिछले 3-5-10 सालों में टॉप 25% में होना चाहिए |

अगर किसी fund ने अच्छा return दिया है तो उसके fund मैनेजर के बारे में पढ़े, उसने पहले क्या किया है, अभी कैसा कर रहे हैं |

उसने पहले तो अच्छे returns दिए पर अब उस fund का fund मैनेजर बदल गया है तो, ज़रूरी नहीं है की आपको वही return मिलेगा | उसके नए फण्ड मैनेजर के बारे में ज़रूर पढ़ें |

उस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो ज़रूर चेक करे | अगर 5 mutual fund हैं और एक ही theme पर काम कर रहे हैं तो उसमे से एक्सपेंस रेश्यो किसका कम है और उसकी परफॉरमेंस record चेक कर लें |

mutual fund की क्रेडिट  रेटिंग चेक करें |  AAA और AA क्रेडिट रेटिंग वाले mutual fund में निवेश करना सुरक्षित होता है |