Mankind फार्मा ने अपना आईपीओ लाया है और इस कंपनी में बहुत सारे बड़े - बड़े निवेशक घुसे हुए हैं, तो जलिये जानते हैं आईपीओ के बारे में
मैनकाइंड फार्मा, फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है सेल्स करने के मामले में और चौथी सबसे बड़ी कंपनी है डोमेस्टिक सेल्स में
मैनकाइंड भी बहुत जानी मानी कम्पनियों में से एक है और इसके बहुत सारे प्रोडक्ट्स भी मार्किट में उपलब्ध है |
यह 1991 में चालू हुई है और इन्होने 2007 में मैनफोर्स कंडोम और unwanted - 72 मार्केट में लाया |
इसके साथ - साथ इनके कुछ अलग प्रोडक्ट भी है जैसे कि - prega न्यूज़ (जिसका इस्तेमाल प्रेगनेंसी चेक करने के लिए महिलाएँ करती हैं )
आप मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं और इसका प्राइस बंद 1026 से 1080 का है |
अगर आप 20 से कम रूपए वाला शेयर ढूढ़ रहे हैं और कम से कम 5 से 10 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो निचे क्लिक करें
Learn more
मैनकाइंड फार्मा में बहुत सारे बड़े - बड़े निवेशक हैं जैसे - Kotak Mahindra Capital Company, IIFL Securities, Jefferies India and JP Morgan India