ITC ने अपना दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश किये हैं जो मार्केट के अनुमान से काफी बेहतर आये हैं |

ITC के दिसंबर तिमाही में ITC पेश करती है कि उनका साल दर साल का मुनाफा 21 प्रतिशत से बढ़ा है |

2021 में जहाँ इसने 1456 करोड़ का मुनाफा किया था वहीं इस बार इसने 5031 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है |

मार्केट थोड़ा कम अनुमान इसलिए कर रहा था क्यूंकि पूरे विश्व में कमोडिटी के मूल्यों में इजाफा हुआ था जिससे इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट कम हो सकता था |

चूँकि आपको पता है ITC डिबिडेंड अच्छा देती है तो इस बार इन्होने 6 रूपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है |

जहाँ इनका मुनाफा बढ़ता दिख रहा  है, वहीँ इनके रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है |

चूँकि ITC के बहुत बिज़नेस हैं जैसे होटल, सिगरेट, FMCG, पेपर और पपरबोट, इन सब में ITC का मुनाफा काफी बढ़ा है |

इनका एग्रीकल्चर में भी हिस्सा है और सर्कार द्वारा गेहूं और चावल के निर्यात पर प्रतिबंद लगाने से इसमें गिरावट आयी है |

ITC ने वॉल्यूम के साथ अपना लाइफ टाइम हाई ब्रेक किया है और डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन पैटर्न बनाया है |

चूँकि यह अपने लाइफ टाइम हाई पर है तो और ऊपर जा सकता है पर हैंगिंग मैन पैटर्न से थोड़ा रिट्रेसमेंट भी आ सकता है |