Infosys ने हाल ही में अपने तिमाही के नतीजे दिए हैं जोकि बिलकुल भी अच्छे नहीं हैं और इससे स्टॉक मार्केट पर खासा असर देखने को मिल सकता है |

अब ऐसा क्यों हो सकता है ? क्यूंकि इनफ़ोसिस IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है और इंडेक्स में भी सबसे ज़्यादा कंट्रीब्यूट करता है |

इनफ़ोसिस और TCS मिला कर आईटी इंडेक्स का लगभग  52% हिस्सा लेते हैं और इनके खराब नतीजे आईटी इंडेक्स को गिरा सकते हैं |

न सिर्फ आईटी इंडेक्स निफ़्टी में भी इनका बहुत योगदान है और इनके गिरने से आईटी इंडेक्स के साथ - साथ स्टॉक मार्केट भी गिर सकते हैं |

अगर दिसंबर तिमाही से तुलना करे तो इनफ़ोसिस के revenue (कमाई) में गिरावट देखने को मिली है और इनके प्रॉफिट भी उम्मीद से कम आए हैं |

आईटी सेक्टर के अधिकतर क्लाइंट विदेशी देशों के होते हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि इनकी कमाई विदेश से ज़्यादा होती है |

चूँकि विदेशी देशों में रिसेशन का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण भारत के आईटी कंपनी को ज़्यादा काम नहीं मिल पा रहे है |

अगर निफ़्टी को देखे तो इसने बहुत कम समय में एक अच्छी रैली दी है परन्तु इसका ट्रेंड (डाउन ट्रेंड) अभी भी बदला नहीं है, तो गिरावट हो सकती है |