अपने हाल के रिपोर्ट में IMF ने बताया दुनिया का एक तिहाई हिस्सा 2023 में recession में जा सकता है |

IMF के सचीव ने कहा US, EU और चीन की अर्थव्यवस्था धीमी धीमे हो सकती है |

इसका कारण इन्होने चीन में covid के बढ़ते संक्रमण और हाई इंटरेस्ट रेट को दिया है |

इसके अलावा डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि US को 2023 में फ़िलहाल इंटरेस्ट रेट बढ़ाते रहना चाहिए |

क्यूंकि US अभी भी पूर्ण तरीके से inflation (महंगाई) को पूरी तरीके से ख़तम नहीं कर पाया है |

बड़े - बड़े कंपनियां जैसे कि - गूगल, अमेज़न और माइक्रोसॉफ्ट ने बहुत सारे लोगों को जॉब से निकल दिया है |