अगर आप हाल फ़िलहाल में ही कहीं ATM से पैसे निकले हैं तो आपने CMS इन्फो सिस्टम द्वारा सेवा का इस्तेमाल किया है

यह अपना बिज़नेस तीन (segment) खंड में करते हैं |  1. कैश मैनेजमेंट सेवायें 2. मैनेज्ड सेवायें 3. अन्य

कैश मैनेजमेंट सेवायें – इसमें यह एटीएम की सेवायें प्रदान करते हैं | इसके साथ साथ इनका ज़्यादातर जो revenue जो लगभग 68. 61 % है, वो कैश इन ट्रांजिट से आता है

मैनेज्ड सेवायें - इसमें यह बैंक के जो भी प्रोडक्ट्स होते हैं उनकी बिक्री हो ऐसी सेवायें देते हैं | सॉफ्टवेयर सोलूशन्स प्रदान करना जैसे की सिक्योरिटी और ऑटोमेशन |

अन्य – इसमें यह कार्ड को इशू करना और उससे जुड़ी हुई सेवायें बैंकों को और कार्ड धारकों को प्रदान करना |

CMS के प्रमोटर्स Sion Investment Holdings Pte. Limited हैं | गिरिधर वीरा राघवन, जिमी लछ्मणदास महतानी, कीर्ति राम हरिहरन Sion Investment Holdings Pte. Limited के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हैं

इनके आईपीओ में आप 21 तारिक से पैसे लगा सकते हैं और इनका आईपीओ 23 तारिक तक खुला रहेगा | वहीँ 28 तारिक से इसके अलॉटमेंट चालू हो जायेंगे और 31 तारिक को इसकी लिस्टिंग हो जाएगी