विश्व के सबसे बड़े बैंक गोल्डमैन sachs ने करि भविष्यवाणी और कहा की निफ़्टी अगले एक साल में यानि 2024 में  20000 जा सकता है |

गोल्डमैन सैक्स ऐसा इसलिए भी कह रहे हैं की क्यूंकि गोल्डमैन सैक्स को लगता है की , 2023-2024 में भारत दो अंकों की आय वृद्धि को छू सकता है |

अभी के लेवल से देखा जाए तो निफ़्टी को कम से कम 7 % ऊपर जाना पड़ेगा २०००० के लेवल को चुने के लिए |

गोल्डमैन सैश ने यह कहा कि यह उचित वैल्यूएशन पर कारोबार कर रहे और गुणवत्ता वाले शेयरों को "इकठ्ठा करने का समय" है ।

"शेयरों का मूल्यांकन वाजिब है, हालांकि अभी भी सस्ता नहीं है।" इसलिए आपको ऐसे शेयर इकठ्ठा करने हैं जो अपने वाजिब वैल्यूएशन पर मिल रहे हों |

गोल्डमैन सैक्स बैंकों, औद्योगिक, और सीमेंट सेक्टरों  पर 'ओवरवेट' है परन्तु इसमें से कुछ स्टॉक्स में निवेश थोड़ा खतरे भरा भी हो सकता है |

इसके अलावा मोर्गन स्टेनले ने भी भारत के  भारत के कुछ सेक्टर्स जैसे कि  consumer discretionary sectors पर ओवरवेट' और healthcare पर equal weight हैं |

इसी तरीके के न्यूज़ अपडेट और शेयर मार्किट से जुड़ी जानकरी के लिए आप हमारा whatsapp ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं |