अगर आप भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते हैं या आपकी SIP है, तो आपने debt फण्ड के बारे में तो सुना ही होगा |

Debt फण्ड ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड होते हैं जिन्हे fixed इनकम फण्ड या बॉन्ड फण्ड भी कहते हैं |

ये ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड होते हैं जो corporate, गवर्नमेंट बॉन्ड, corporate debt सिक्योरिटी, ट्रेज़री बिल, liquid फण्ड में पैसे निवेश करते हैं |

ये म्यूच्यूअल फंड उनके लिए है जो अपने पैसों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और ऐसे फण्ड में रिटर्न स्थिर रहते हैं |

इन म्यूच्यूअल फण्ड में आपको equity म्यूच्यूअल फण्ड से कम रिटर्न मिलता है पर FD से ज़्यादा रेतुर्न आपको यहाँ मिल सकता है |

इन म्यूच्यूअल फण्ड में वोलैटिलिटी ( उतार चढ़ाव ) कम होता है जिसके कारण स्टॉक की तुलना में यह कम जोखिम वाले होते हैं |

सरकार द्वारा बार - बार इंटरेस्ट रेट बढ़ाने से debt  म्यूच्यूअल फण्ड इस समय निवेश के लिए काफी अच्छा विकल्प है |