भारत में शेयर बाजार में ट्रेड करने वालों के लिए अच्छी खबर है | अब उन्हें शेयर खरीदने और बेचने पर उनका पैसा तुरंत उनके ट्रेडिंग अकाउंट में आ जायेगा |
अभी तक भारतीय शेयर बाजार में शेयरों की खरीद बिक्री होने के बाद 2 दिन का समय लगता था , जिसे T + 2 सेटलमेंट day कहते थे |
अब से यह ट्रेड करने के एक दिन में ही सेटलमेंट हो जाएगा, जिसे आप T +1 सेटलमेंट कह सकते हैं |
इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी शेयर को बेचते हैं और उसका पैसा आपके अकाउंट में आने में 2 कारोबारी दिन लगते थे, तो अब यह एक कारोबारी दिन में ही आपके अकाउंट में आ जाएगा
नितिन कामथ ने इसे अच्छा कदम बताया है और कहते हैं - मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर और सेफ्टी के लिहाज से यह दुनिया के विकसित देशों के बराबर खड़ा हो गया है.
पिछले शुक्रवार से टी+1 (T+1 settlement) सेटलमेंट लागू कर दिया गया है. शुरुआत में यह कुछ चुनिंदा शेयरों पर ही लागु होगा |
पहले भारतीय शेयर बाजार में T +3 सेटलमेंट साइकल चल रहा था फिर 2003 के बाद T+2 हुआ और अब T +1 लागू हो गया है |
वैसे म्यूच्यूअल फण्ड पर भी ये नियम लागू करने का विचार चल रहा है, म्यूच्यूअल फण्ड में T +2 सेटलमेंट लागू किया जा सकता है |
पहल जब आप म्यूच्यूअल फण्ड के यूनिट बेचते थे तो उसका पैसा आपके अकाउंट में आने में एक हफ्ते का समय लग जाता था |