WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Subex share price target 2023

आज के इस लेख में हम Subex share price target 2023, 2025 और 2030 के बारे में जानेंगे और यह देखेंगे कि यह कब अपना ऊपर का सफर कब चालू कर सकता है | 

देखा जाए तो इसने 2020 के बाद अच्छी रैली दी थी और 75 के पास से नीचे गिरने लगा था, जोकि एक स्वाभाविक resistance लेवल होता है | 

वैसे हाल फिलहाल में इसने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, काफी समय से बिल्कुल ही साइड्वैज़ चल रहा है, तो ऐसे में Subex share price target 2023 के बारे में जानना और जरूरी हो जाता है | 

Subex Business 

Subex एक सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी है जो डिजिटल ट्रस्ट पर काम करती है, जिसमे यह प्राइवसी, सिक्युरिटी, रिस्क मिटिगैशन और अनुमानित नतीजे के ऊपर काम करती है | 

डिजिटल ट्रस्ट के तरह कि सेवा है जिसमे आप और कोई भी बिजनस करने आली कॉमपनी बिना कोई टेंशन के अपने सारे लेन देन करती है | 

इसने 2003 से 2007 तक तो अच्छा प्रदर्शन किया था पर 2007 के बाद क्या हुआ जिसके कारण इसका यह हालत है | 

पहले यह जब कोई छोटी कंपनी को खरीदती थी तो उसमे यह शेयर का इस्तेमाल करती थी परंतु जब इन्होंने syndesis को  खरीदा तो इन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी को बदल दिया और लोन लेकर उसको कैश देकर खरीदा, जिसके कारण यह तबसे अपना कर्जा ही कम करने में लागि हुई है |

Subex share price target 2023
Subex share price target 2023

JK Paper share price target 2025

 2021 में जाकर यह अपना पूरा कर्जा चुका पाई है और तब जाकर यह debt मुक्त कंपनी बन पाई है | इसके अलावा यह अपने कदम AI में रखने जा रही है, जोकि एक अच्छी बात है |

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि यह अब अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए क्यूंकी इसने अपना पूरा कर्जा खतम कर दिया है | 

अगर आप इसके client बेस को देखें तो आपको बहुत बड़े – बड़े नाम मिलेंगे जैसे कि – jio, airtel, optus, vi इत्यादि जैसे अन्य मशहूर नाम शामिल है | 

कंपनी की अच्छी बाते:

  • कंपनी हाल फिलहाल में कर्जमुक्त हुई है।  अभी के समय में सिर्फ यही एक अच्छी बात है | 
  • दूसरी अच्छी बात इसमे यह है कि इसका कस्टमर रीटेन्शन 98% है, जोकि बहुत अच्छा है | यह ये दर्शाता है कि एक बार इनका कोई कस्टमर बनता है तो ज्यादा समय के लिए बना रहता है | 

कंपनी की खराब बातें:

  •  सबसे पहले निगेटिव प्वाइंट जो इसमें है वह की,  या अपने बुक वैल्यू से तीन गुना ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रही है,  जो कि अच्छी बात नहीं है।  क्योंकि यह दर्शाती है कि यह अभी ओवर वैल्यू है।
  • इसके फंडामेंटल्स बहुत ही खराब हैं ROCE और  ROE नेगटिव में हैं | 
  •  प्रमोटर्स होल्डिंग बिल्कुल ना के  बराबर है | 

इसमे कोई भी खास बात नहीं हैं जो Subex share price target 2023 को अच्छा बताती है | इसे वापस से अच्छा प्रदर्शन करने में समय लग सकता है, हो सकता है 2025 के बाद से यह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है | 

TTML share price target

Subex share price target 2023

कंपनी ने मार्च 2022 में ही अपना रीस्ट्रक्चरिंग पूरा किया है और Subex Assurance से  Subex Limited बनी है | चूंकि इनका बिजनस भारत से ज्यादा कई अन्य देशों में फैला हुआ है तो यह काफी अच्छे से अपने बिजनस को बढ़ा पाएंगे | 

अगर आप इसके चार्ट को देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि पिछले ही महीने में इसने एक दिन में 15% का लोअर सर्किट लगाया था | 

अगर हम Subex share price target 2023 कि बात करे तो यह 2023 में 32 से ऊपर नहीं जा पाएगा और अगर गया भी तक 36 से ऊपर तो बिल्कुल भी नहीं जा पाएगा | 

Year Subex share price target 2023
2023 1st target 32 
2023 2nd target 36 
Table showing Subex share price target 2023
Subex share price target 2023
Subex share price target 2023

Sail Share price target

Subex share price target 2024

अगर आप इन के तिमाही के नतीजे देखेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा कि  यह लगातार  खराब प्रदर्शन कर रही है।  सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है,  जोकि  अच्छा संकेत नहीं देती है।

यहाँ तक कि इसने मार्च 2023 में अभी तक का सबसे खराब नतीजा प्रदर्शित किया,  जिसमें इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट निगेटिव में है और ऑपरेटिंग प्रॉफिट के साथ साथ इनका PAT भी निगेटिव हुआ है, जो एक अच्छा संकेत नहीं है | सायद यही वजह है कि यह लगातार नीचे आ रहा है | 

वही पर आप इनके साल दर साल के नतीजे देखेंगे तो  आपको यह देखने को मिलेगा कि इसने मार्च 2023 में सबसे खराब नतीजा घोषित किए हैं, जिसमे इनका प्रॉफ़िट negative  में चल गया है | 

जब किसी कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट और प्रॉफ़िट नेगेटिव में चला जाता है तो, ऐसे में उस कंपनी में निवेश  नहीं करना चाहिए क्यूंकी यह ये संकेत देता है कि उसका प्राइस भविष्य में नीचे आ सकता है |  

जब तक यह अपने अच्छे नतीजे पेश नहीं करेगी तो यह अच्छा नहीं कर सकती | ऐसे में अगर हम  Subex share price target 2024 कि बात करे तो यह ज्यादा से ज्यादा 50 को छू सकता है | 

Year Subex share price target 2024
2024 target 50 
Table showing Subex share price target

ऊपर कि तरफ तो यह  50 तक जा सकता है परंतु नीचे की तरफ देखा जाए तो इसका 18 का लेवल अच्छा रहेगा, जहाँ से यह थोड़ा अच्छा कर सकता है | 

अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए और इसे कम से कम 18 तक आने देना चाहिए | 

Subex share price target 2030 

एक और चीज़ जो आपको इसमें देखने को मिलेगी वह यह है कि इनके प्रमोटर्स की होल्डिंग बिल्कुल ना के बराबर है, जोकि एक अच्छा संकेत नहीं है।

जिस कंपनी में प्रोमोटर्स की होल्डिंग अच्छी नहीं होती तो  ऐसा कहा जाता है कि उस कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि कंपनी बनाने वाले को ही कंपनी पर भरोसा नहीं है, तो आप कैसे कर सकते हैं | 

अगर हम Subex share price target 2030 की बात करे तो ज्यादा से ज्यादा यह 75 के प्राइस लेवल को छू सकता है।

Year Subex share price target
2030 75 
Table showing Subex share price target

भविष्य के नजरिये से Subex share  कैसा रहेगा ?

 जब तक यह अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाता है जैसे कि – इनके सेल्स बढ़ते दिखाई दें और इनके प्रॉफिट अच्छे होते नजर नहीं आते, तब तक देखा जाए तो Subex share  निवेश के लिए अच्छा नहीं है।

जब तक यह आपने बिज़नेस से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तब तक इसमें निवेश से आपको बचना चाहिए।

एक और चीज़ जो आपको इसमें देखना है – जैसे ही प्रमोटर्स अपने होल्डिंग्स बढ़ाने लग जाते हैं,  तब समझिएगा कि इसका अच्छा समय आ सकता है या आने वाला है।

Subex share को कब खरीदना चाहिए ?

अगर आप Subex share को खरीदना ही चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना चाहिए, इसके financial को सुधरने देना चाहिए | 

अभी के समय में देखा  जाए तो 18 के पास इसे खरीदना उचित रहेगा परंतु एक बार में इसमे निवेश न करें धीरे धीरे करके इसमे पैसा लगाए और पैसा भी तभी निवेश करें जब इसे कुछ प्रॉफ़िट होता नजर आए | 

18 के बाद फिर तो कोई अच्छा डिमैन्ड ज़ोन नजर नहीं आता है, पर 9 – 10 के आस पास भी इसे खरीदने का विचार कर सकते हैं | 

Buying LevelBuying Price
1st Buying18
2nd Buying9-10
Subex Share Buying price

क्या Subex कर्ज मुक्त कंपनी है?

2022 में ही इन्होंने अपने सारे कर्ज को चिक दिया है और कर्जमुक्त कंपनी बन गई है |

क्या Subex शेयर में निवेश करना उचित रहेगा ?

अभी के समय में इसे खरीदना अच्छा नहीं हो सकता है क्यूंकी इनके फईननकीयल् बहुत ही खराब हैं | आपको इनके फाइनैन्शल में जब तक सुधार होते हुए न दिखे तब तक आपको इसे खरीदने से बचना चाहिए |

Rate this post

Leave a Comment