WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Shriram Finance FD rates 2023: Invest In for better returns

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम shriram finance fd rates 2023 के बारे में जानेंगे  और इसका मौजूदा fd रेट बाँकी सब बाँकों से कितना ज्यादा है | साथ में हम यह भी देखेंगे  की कैसे हैं आप shriram finance fd  के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

About Shriram finance company 

Shriram finance Ltd. Sriram group का हिस्सा है और इस ग्रुप कि खोज 1979 में हुई थी और तब से अब तक लगभग 44 साल से यह भारत का हिस्सा है और अभी तक यह भारत में अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहा है | 

shriram finance एक रीटेल सेगमेंट में काम करने वाली NBFC है जो लोन और विभिन्न प्रकार कि सेवाएं देने का काम करती है | इसके पूरे भारत में 2922 ब्रांच हैं और यह कुल 1.86 लाख करोड़ का AUM का देख रेख करती है | 

कंपनी का नाम Shriram finance Ltd. 
कुल AUM1.86 लाख करोड़
PAN India ब्रांच 2922
कंपनी कि खोज 1979

Shriram finance Ltd. का निर्माण नवंबर 2022 में Shriram finance कि तीन कंपनी को मिल कर किया गया था |  वह तीन कंपनी है – Shriram Transport Finance Company Ltd, Shriram City Union Finance Ltd aur Shriram Capital ltd. है | 

श्रीराम फाइनैंस भारत की सबसे बड़ी रिटेल एनबीएफसी कंपनी है जो कमर्शियल व्हीकल और विभिन्न प्रकार के लोन जैसे कि car लोन, होम लोन, बाइक लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन और बिजनस लोन प्रदान करने का काम करती है | 

Shriram finance FD Schemes के प्रकार | Types of Shriram finance FD Schemes

अभी के समय में यह दावा करते हैं कि यह fd पर सबसे ज्यादा interest प्रदान करते हैं जोकि आपको ज्यादा से ज्यादा 9.10% सालाना तक मिल सकता है | 

Shriram finance दो तरह के fd प्रदान करते हैं \ एक cumulative और दूसरा non-cumulative |  इनके fd rates को ICRA और India Rating and research ने AA+ stable के केटेगरी में रखा है | 

Cumulative FD Scheme

  • Cumulative FD Scheme में आप कम से कम 12,24, 36, 48 और 60 महीने के लिए fd करवा सकते हैं | 
  • Cumulative Scheme में आप कम से कम 5000 के रुपए कि fd करवा सकते हैं और ज्यादा कि कोई सीमा नहीं है |  
  • एक बार अगर आपने फड़ करवा ली तो आप 3 महीने से पहले उसे तोड़ नहीं सकते हैं और अगर आप इसे 3 महीने का बाद और 6 महीने के पहले तोड़ते हैं तो आपको कोई भी इंटेरेस्ट नि दिया जाएगा | 
  • परंतु अगर आप 6 महिनें के बाद अपनी fd तोड़ते हैं तो आपको 2% का पेनल्टी भरना पड़ेगा | 

इनकी दूसरी स्कीम का नाम Non – Cumulative FD Scheme है और इसमे भी Cumulative Scheme वाली ही सभी बातें लागू होती हैं | 

Shriram Finance FD rates
Shriram Finance FD rates

JK Paper share price target 2025

Shriram finance FD के फायदे | Benefits of Shriram finance FD

  • सबसे पहला फायदा जो आपको Shriram finance FD में मिलता है वो है इसका इंटेरेस्ट | दूसरे बाँकों कि अपेक्षा यह ज्यादा इंटेरेस्ट प्रदान करता है | 
  • Shriram finance FD में महिलायें और सीनियर सिटिज़न को अलग से फायदे हैं | महिलायें और सीनियर सिटिज़न को आम इंसान के तुलना में ज्यादा इंटेरेस्ट मिलता है | 
  • अगर आप महिला सीनियर सिटिज़न हैं तब तो आपकि बल्ले – बल्ले है क्यूंकी आपको सबसे ज्यादा इंटेरेस्ट मिलता है | 
  • आप अपनी सहूलियत के अनुसार 1 साल से 5 साल के बीच में जब चाहे उतने दिन का fd करवा सकते हैं | 
  • अगर आप चाहते हैं कि आपको हर महीने, 6 महीने बाद, एक साल बाद या फिर maturity के बाद अपना पैसा मिले तो आप उसे अपनी सहूलियत के अनुसार तय कर सकते हैं | 

Shriram finance FD के लिए आप कैसे अप्लाइ कर सकते हैं ?

अगर आप इनकी वेबसाईट पर जाएंगे तो आप देखेंगे कि इसमे आप 4 स्टेप्स को फॉलो करके अपना fd खुलवा सकते हैं | 

  • सबसे पहला स्टेप में आपको अपना मोबाईल नंबर डालना है | 
  • दूसरे स्टेप में आपण aPAN नंबर डालें और आपको जीतने कि fd करवानी है उसे सेलेक्ट करें |
  • तीसरे चरण में आपको fd का समय, kyc और बैंक detail डालना है | 
  • आखिरी और चौथे चरण में आपको अपने fd का receipt मिल जाएगा | 

परंतु इन चार स्टेप को फॉलो करने से पहले आपको इनके वेबसाईट पर मोबाईल नंबर, पिन कोड और ईमेल डालना पड़ेगा, जिससे श्रीराम फाइनैन्स से कोई आपको कॉल करेगा और fd कैसे खुलवाना है उसके बारे में बताएगा | 

अगर आपके पास श्रीराम फाइनैन्स का अकाउंट है तो आप दो तरीकों से Shriram finance FD में निवेश कर सकते हैं | 

सबसे पहला तरीका है कि अगर आपके पास Shriram finance कि इंटरनेट बैंकिंग कि सुविधा उपलब्ध है तो उसकी मदद से आप Shriram finance में fd करवा सकते हैं | 

दूसरा तरीका है आप श्रीरं फाइनैन्स के ऐप से जोकि MyShriram app है उसकी मदद से Shriram finance FD अकाउंट खुलवा सकते हैं | 

Shriram Finance FD rates list
Source – (Shriran Finance website) shriram Finance FD rates

Demand and Supply trading strategy

Shriram finance FD rates for Senior Citizen

अगर आपकि उम्र 60 से ज्यादा है तो आपको Shriram finance FD rates for Senoir Citizen में साधारण इंटेरेस्ट से 0.50% ज्यादा इंटेरेस्ट मिलेगा | 

Shriram finance FD rates for Women 

अगर आप महिलायें हैं तो आपको भी इसमे हल्का सा फायदा होगा क्यूंकी महिलयों को Shriram finance FD rates में 0.10% ज्यादा इंटेरेस्ट मिलेगा | 

Shriram finance FD rates for Women Senior Citizen 

अगर आप महिला हैं और साथ में सीनियर सिटिज़न भी हैं तो आपको सबसे ज्यादा इंटेरेस्ट मिलेगा और वो है 0.60% | सीनियर सिटिज़न और महिला के इंटेरेस्ट को अगर मिल दिया जाए तो यह इंटेरेस्ट आता है | 

Shriram finance FD कौन – कौन करवा सकता है ?

अगर आप नीचे दी गई किसी भी सूची में आते हैं आप Shriram finance FD rates में अपना खाता खुलवा सकते हैं | 

  • अकेले इंसान हैं (Individual)
  • पार्ट्नर्शिप 
  • आपका बिजनस या कंपनी हो 
  • हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ)
  • यदि आपका कोई ट्रस्ट और फाउंडेशन है 
  • अगर आप NRIs हैं  

Shriram finance FD जरूरी कागजात | Documents Required for Shriram finance FD account 

  • आयकर नियम, 1962 में परिभाषित पैन कार्ड या फॉर्म 60
  • नवीनतम तस्वीरें
  • पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, नरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) की प्रति या नाम और पते के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा पत्र।
  • एक कंपनी के लिए, निगमन का प्रमाण पत्र, ज्ञापन और एसोसिएशन के लेख, पहचान और पते का प्रमाण।
  • पार्टनरशिप फर्म का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और पार्टनरशिप डीड
  • एचयूएफ के लिए एचयूएफ घोषणा
  • श्रीराम फाइनेंस द्वारा आवश्यक कोई अन्य दस्तावेज

Shriram finance fd rates vs other bank FD rates 

Bank Name FD Rates 
Shriran Finance7.60 – 8.50 
Central bank of India6.25 – 6.75 
IndusInd Bank7.5 – 8 
Utkarsh Small Finance Bank8.25 – 8.85 
HDFC Bank 7 – 7.5 
Union Bank of India6.5 – 7 
ICICI home Finance6.15 – 6.90 
Bajaj Finserv 7.05 – 7.50
Mahindra Finance 6.75 – 7.35 
ESAF small finance bank6.75 – 7.25 

Shriram Finance Share Price

अभी के समय में श्रीराम फाइनैन्स का शेयर प्राइस1402 रुपए चल रहा है |

Is it safe to invest in Shriram Finance Ltd?

हाँ, आप श्रीराम फाइनैन्स कि fd में बिल्कुल निवेश कर सकते हैं | सबसे पहली बात तो यह भारत में पिछले 49 साल से काम कर रही है और Shriram Finance FD rates भी बाँकी बाँकों से ज्यादा देती है |

कितने समय के लिए हम Shriram Finance FD में निवेश कर सकते हैं ?

कम से कम आपको 12 महीनों के लिए Shriram Finance FD में निवेश कारण पड़ेगा आग आप Shriram Finance FD rates का फायदा उठना चाहते हैं |

Shriram finance में कितना fd अकाउंट खुलवा सकता हैं ?

ऐसी कोई बढ़ाएं नहीं हैं आप चाहे तो एक से ज्यादा fd भी खुलवा सकते हैं |

5/5 - (1 vote)

1 thought on “Shriram Finance FD rates 2023: Invest In for better returns”

Leave a Comment