इस लेख में हम सीखेंगे कि multibagger stocks क्या होते हैं, मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स कैसे ढूढ़ सकते हैं, मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स ढूढ़ने के लिए आपको क्या-क्या देखना चाहिए और ऐसे कौन से multibagger stocks हैं जिन्हे आप अभी खरीद सकते हैं |
सबसे पहली बार मल्टीबैग्गेर शब्द का इस्तेमाल Peter Lynch ने अपनी किताब One Up on Wall Street में किया था | इसी किताब के कारण आज विश्व भर के लोग मल्टीबैग्गेर शब्द से परिचित हैं |

Multi-bagger Stocks कीन्हे कहते हैं ?
ऐसे स्टॉक्स जो निवेशक को उनके निवेश की गयी राशि पर दोगुना, तीनगुना, पांच गुना, यहाँ तक कि हज़ार गुना तक का रिटर्न देते हैं उन्हें multibagger stocks कहा जाता है |
आपको ऐसे स्टॉक्स तो मिल जायेंगे जो आपको कम समय में दोगुना तक का रिटर्न दे दें पर ऐसे बहुत ही कम स्टॉक्स मिलेंगे जो आपको हज़ार गुना तक का रिटर्न दे सके |
मान लीजिये एक स्टॉक है ABC नाम से और आपने उसमे 10,000 रूपए लगाए हैं और खुशकिस्मत से आपने बुल मार्केट में पैसे लगाए हैं | आपने देखा की एक साल में ही आपका पैसा दस हज़ार से पचास हज़ार हो गया है |
यहाँ पर आपको अपने पैसे पर पांच गुना तक का रिटर्न मिला है | इसे हम 5X मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स कर के सम्बोधित करेंगे |
जो स्टॉक्स जितने गुना मुनाफा देता है उसे हम उतने गुना मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स कहते हैं | जैसे की – 1 X, 2X, 5X, 10X, 100X, 1000X इत्यादि |
Multibagger stocks को कैसे पहचाने
Multibagger stocks को पहचाने के लिए आपको मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स की Analysis करनी पड़ेगी | चलिए जानते हैं उन पैमानों के बारे में जो हमें एक multibagger stocks दुढने में मदद करेगी |
सिर्फ इन्ही पैमानों के बेसिस पर आप किसी स्टॉक्स को मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स का दर्ज़ा नहीं दे सकते हैं | अगर आप दस स्टॉक्स ढूढ़ते हैं तो उनमे से मात्र दो या तीन ही ऐसे स्टॉक्स निकलेंगे जो आपको मल्टीबैग्गेर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं |
सबसे पहला है – एक ऐसा सेक्टर या स्टॉक जिसकी monopoly या duopoly है | अब इसका क्या मतलब होता है | ऐसा स्टॉक्स जो किसी सेक्टर का सिर्फ एकमात्र स्टॉक्स है जोकि लिस्टेड है, ऐसे स्टॉक्स को monopoly stocks कहा जाता है | उदाहरण – BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज )
किसी सेक्टर के ऐसे मात्र दो स्टॉक्स जो उस सेक्टर या इंडस्ट्री में स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड हैं | उन्हें Duopoly stocks कहते हैं |
उदाहरण – जब NSE का IPO आएगा तो उसके बाद स्टॉक्स एक्सचेंज पर BSE और NSE दोनों ही लिस्ट हो जायेंगे तो इस case में तब यह Duopoly स्टॉक्स के अंतर्गत आ जायेंगे |
Find Futuristic Sector and Companies
ऐसे सेक्टर और कंपनी को ढूढ़िए जिनकी भविष्य में मांग बढ़ने वाली है | आपको इसके लिए दुनिया भर के लोगों के consumption behaviour को देखना पड़ेगा और साथ में ये भी देखना होगा की विश्व भर के लोग किस सेक्टर में किस तरफ ज़्यादा रुचि ले रहे हैं |
उदाहरण – जैसे अभी के समय में पूरा विश्व green energy की तरफ ज़्यादा रुचि ले रहा है, जिससे दुनिया का प्रदुषण काम हो सके |
अब आपको ये ढूढ़ना होगा कि ऐसे कौन से सेक्टर हैं जो ग्रीन एनर्जी में अपना योगदान दे सकते हैं | जैसे कि – EV (Electric Vehicle), Robotics, AI (Artificial Intelligence) इत्यादि |
अगर आप ऐसे सेक्टर ढूढ़ कर निकाल लेते हैं और अच्छी companies में निवेश करते हैं तो आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है | मगर ऐसी सक्टर की कंपनी आगे नई चली तो आपके पूरे पैसे भी डूब सकते हैं |
Moving average trading strategies
Promoters Shareholding
किसी भी कंपनी के प्रमोटर वह होते हैं जिन्होंने उस कंपनी को शुरुआत से बनाया है, जिन्होंने उसकी नीव रखी है | अगर कंपनी के प्रमोटर कंपनी से निकल रहे हैं तो यह चिंता का विषय है |
प्रमोटर होल्डिंग देखकर हम इस बात का अंदाज़ा लगा सकते हैं कि प्रमोटर को अपनी कंपनी पर कितना भरोसा है | अगर प्रमोटर होलडिंग 50 से 75 के बीच है तो, कहीं न कहीं वह कंपनी ठीक है |
अगर कंपनी के प्रमोटर अपनी होल्डिंग को बढ़ा हैं तो इसका मतलब यह निकल के आता है कि प्रमोटर को अपनी कंपनी पर भरोसा है और उसे कुछ ऐसा पता है जो बांकी लोगों को नहीं पता है | अगर कोई कंपनी मिले तो उसको प्राइस को तक से अध्ययन करना चाहिए | ऐसी कंपनी आने वाले में अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती है |
Balance sheet and cash flows
अगर आपको कंपनी का बैलेंस शीट पढ़ना आ गया तो आप बहुत सी चीज़ देखकर ये बता सकते हैं कि कब कोई कपाबय का बुरा समय आना वाला है | मगर बात ये आती है कि हमें कंपनी के बैलेंस शीट में क्या देखना है ?
सबसे पहले हमें कंपनी के बैलेंस शीट में तीन चीज़ों को देखना है – revenue, PAT (profit after tax), sales | हमें इनमे यह देखना है कि इन तीन चीज़ों में निरंतर ग्रोथ होनी चाहिए |
निरंतर ग्रोथ का मतलब है, धीरे – धीरे बढ़ना जैसे कि – 150, 200, 230, 250, 230, 260. ऐसा नहीं है कि ये सब लगातार बढ़ता ही रहेगा | बीच में कम भी होगा पर अगले quarter में फिर से बढे | अगर बढे नहीं तो कम से कम, कम न हो |
ऐसा न होना चाहिए कि 260 के बाद सीधे 10 आ जाए | अगर ऐसा कहीं भी आपको देखने को मिले तो सतर्क रहिये कि कंपनी में कुछ घोटाला है और ऐसी वोम्पन्य से कंपनी से दूर रहे |
चलिए अब हम cashflow के बारे में जानते हैं | इसमें हमें क्या-क्या देखना है – इसमें हमें दो चीज़ों को देखना है – operating cashflow और दूसरा है net cashflow |
इसका भी एनालिसिस उसी तरह करना है जैसे हमने बैलेंस शीट में किया है – निरंतर ग्रोथ होना चाहिए | इसमें एक चीज़ का बहुत ख़ास ध्यान देना है कि कैशफ्लो negative में नहीं जाना चाहिए |
जहाँ भी आपको negative कैशफ्लो दिखे तो, वह कंपनी जल्दी ही डूब सकती है | ऐसी कंपनी से आपको दूर रहना चाहिए और अगर आपने निवेश किया हुआ है तो, उससे निकलने में ही भलाई है |
Multibagger stocks in last 1 year
- PC Jeweller – 209%
- Adani Power – 201%
- JK Paper – 94.08%
- Mirza International (Redtape shoes) – 114.15%
- Varun Beverages – 131%
Multibagger stocks characteristics
- मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स में इकनोमिक मोट (economic moat) होता है |
- मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स बांकी सब स्टॉक्स से ज़्यादा वैल्यूएशन पर ट्रेड करते हैं |
- मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स अपने सेक्टर में टॉप पर ट्रेड करते हैं |
Rakesh Jhunjhunwala multibagger stocks
- Titan
- Geojit Financial
- Escorts
- MCX
- Tata Communication
क्या मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स से अमीर बन सकते हैं
मल्टीबैग्गेर स्टॉक्स आपको बहुत अच्छा रिटर्न देते हैं
Future Multibagger stocks to buy now
IOC, BPCL, SVC Superchem, HPCL, TV18 broadcast