Medplus Health Services IPO details in Hindi 2022

Medplus ipo
medplus-ipo-2021

Medplus में अगर आपको पैसे लगाने हैं तो इसके बारे में पहले जान तो लीजिये | इनका IPO मॉर्केट में 13 तारिक को आने वाला है | आप इसके IPO में 13 से 15 के बीच में अप्लाई कर सकते हैं |

उससे पहले ये जरूर जान लीजिये की इसके IPO में पैसे लगाने से आपको लिस्टिंग गेन्स या फायदा मिल सकता है की नहीं | पूरा कंपनी का भूत भविष्या और वर्त्तमान जानने के लिए इसे ज़रूर पढ़े |

Medplus IPO Hindi
google image

Medplus Business

Apollo Pharmacy के बाद Medplus भारत की दूसरी सबसे बड़ी Pharmacy फुटकर विक्रेता (retailer ) में से एक है | दूसरी सबसे बड़ी फुटकर विक्रेता का आधार है इनके राजस्व में व्रिद्धि होना और दूसरा इनके स्टोर्स की संख्या में वृद्धि का होना |

यह 2006 में Gangadi Madhukar Reddy ( जो कि Founder एंड CEO हैं ), के द्वारा बनायीं गयी थी जो की एक मेडिकल डॉक्टर हैं और इन्होने MBA Wharton School से किया है | इन्होने पहला स्टोर हैदराबाद में खोला था |

Company Products

यह विभिन्न तरह के सामान बेचती है | जैसे की –

  • 1. फार्मास्युटिकल ( pharmaceutical ) और कल्याण ( wellness ) products, जिसमे दवाइयॉं , विटामिन्स , मेडिकल यन्त्र ( devices ) और टेस्ट कीटस हैं |
  • FMCG ( Fast-Moving Consumer Goods ), जैसे की घर और व्यक्तिगत देखभाल के सामान (personal care products) | इसमें ये बच्चों के देखभाल का सामान (baby care products), साबुन और कपड़ा धोने वाले सामान और सेनिटाइज़र |

Medplus IPO details

Wharton Business school में पढ़ने के दौरान Gangadi Madhukar Reddy जो कि Founder एंड CEO हैं |

इनके सामने WHO की एक रिपोर्ट आयी जिसमे ये लिखा था की भारत में बहुतायत मात्रा में मिलने वाली दवाइयाँ जाली हैं | ये रिपोर्ट पढ़ने के बाद वह थोड़ा हिल गए और भारत लौटकर इन्होने हैदराबाद में 2006 में दूकान खोल ली |

IPO size1398 cr
Price range780-796 rs
Min quantity18
Min amount14328 rs

Medplus IPO dates

Medplus का IPO मॉर्केट में 13 तारिक को आने वाला है | इसके IPO 13 से 15 के बीच रहेगा | इस बीच आप इसके IPO में अप्लाई कर सकते हैं |

IPO start13-12-2021
IPO end15-12-2021
Allotment start20-12-2021
Refund21-12-2021
Allotment date22-12-2021
Listing23-12-2021

Company ( कंपनी ) Financial

कंपनी को FY21 में सबसे ज़्यादा मुनाफा हुआ है | कंपनी को FY21 में सबसे ज़्यादा मुनाफा हुआ है | FY19 से 21 के बीच 129 % का उछाल हुआ है इनके नेट प्रॉफिट में और साथ में इनका revenue भी बड़ा है |

FY19FY20FY21
Revenue₹ 2273₹ 2871₹ 3069
Net Profit₹ 12₹ 2₹ 63
₹ in crore

Company ( कंपनी ) Promoters

  • Gangadi Madhukar Reddy
  • Agilemed Investments Private Limited
  • Lone Furrow Investments Private Limite

Company strengths ( कंपनी की ताकत )

  • 15 साल से इनका बिज़नेस चल रहा है और इनका ब्रांड भी बन गया है |
  • दो घंटे के अंदर अपने कस्टमर्स को दवाई पहुंचने का दावा करते हैं चुनिंदा सेहरों में, ये अपने वेब साइट्स और एप्लीकेशन के माध्यम से भी दवाई का आर्डर लेते हैं और डिलीवरी करते हैं |
  • 75 % इनके नए स्टोर्स को अच्छा मुनाफा हुआ है |
  • omni-channel model होने के कारण ये नए कंपनी जैसे PharmEasy को टक्कर दे सकते हैं |

Conclusion ( निष्कर्ष )

यह कंपनी 15 सालों से भारत में अपना व्यापार कर रही है और इनके 2000 से भी ज़्यादा स्टोर्स हैं पूरे भारत में, जिसमे से कुछ स्टोर्स तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक , ओडिशा , पछिम बंगाल और महाराष्ट्र |

इनका ओमनी – चैनल मॉडल होने के कारण ये ऑनलाइन के माध्यम से भी दवाइयों का डिलीवरी करते हैं |

Quick links

Medplus DRHP

all website content

2 comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा