हम अपने भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग – अलग जगह निवेश करते हैं, यहाँ पर हम एक ऐसे ही इन्वेस्टमेंट ऑप्शन की बात कर रहे हैं |

हम जिस इन्वेस्टमेंट विकल्प की बात कर रहे हैं उसका नाम डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड है तो चलिए जानते हैं इसमें क्यों और कैसे निवेश करें |

भविष्य के खर्चों को संभालने के लिए डेट फंड्स में निवेश एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. डेट फंड म्यूचुअल फंड ही होता है |

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेशक  सरकारी सिक्योरिटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स और ट्रेजरी बिल्स में निवेश कर सकते हैं |

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड में लिक्विडिटी की समस्या न होने के कारण, इसे liquid फंड भी कहा जाता है | इसका मतलब है कि आप जब चाहे अपना पैसा बाहर निकाल सकते हैं |

यदि आप रिस्क लेने से डर रहे हैं और कम रिस्क में ज़्यादा रिटर्न चाहते हैं तो ये आपके लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता है |

हालांकि, आपको बता दें कि यदि तीन साल से पहले डेट फंड्स यूनिट्स को बेचने के बाद जो मुनाफा होता है उसमें शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स भी लगता है |

वहीँ डेट फंड में इक्विटी फंड की तुलना में कम रिस्क होता है | डेब्ट फण्ड को शेयर बाजार के उतार और चढ़ाव से ज्यादा मतलब नहीं होता है |

 डेट फंड्स की भी कई कैटेगरी होती हैं, कुछ शॉर्ट टर्म सिक्युरिटीज में निवेश करती है तो कुछ लंबी अवधि के बॉन्ड में निवेश करती है |

डेट म्यूचुअल फंड्स (debt mutual fund) में निवेश से आप कम जोखिम में एफडी (FD) से बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.